किसानों की कृषि भूमि को बेच रहे है बिचौलिए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में भूमाफिया किसानों को सब्जबाग दिखाकर उनकी कृषि भूमि को ओने-पोने दामों में खरीद कर, उसकी प्लाटिंग करके बेचने और भारी मुनाफा कमाने का धंधा तेजी से पनप रहा है। यह धंधा पूरी तरह काली कमाई पर चल रहा है। कायदे-कानून को ताक पर रख कर रजिस्ट्री दफ्तर राजस्व के लालच में धड़ाधड़ रजिस्ट्री कर रहा है।
जनपद हापुड़ का शायद ही कोई ऐसा मुख्य मार्ग या लिंक मार्ग बचा होगा, जहां किसानों की कृषि भूमि को प्लाटिंग करके न बेचा जा रहा है। हापुड़ के मोदीनगर मार्ग, किठौर मार्ग, धीरखेड़ा क्षेत्र, बुलंदशहर रोड, थाना हाफिजपुर, कपूरपुर व धौलाना क्षेत्र, पिलखुवा, पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर व बृजघाट, गढ़-मेरठ मार्ग, थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत धड़ाधड़ कृषि भूमि की प्लाटिंग करके आवासीय प्लाट के रुप में बेची जा रही है। मुनाफे का धंधा होने के कारण रोजाना नए लोग इससे जुड़ रहे है और बिचौलियों की सक्रियता भी बढ़ रही है। ये बिचौलिए प्लाट खरीदने के इच्छुक लोगों को खोजकर ताले है।