हापुड़ : पंचायती राज दिवस के अवसर पर गांव धनावली अट्टा की महिला प्रधान माधवी सिँह ने घर- घर जाकर प्रत्येक ग्रामीण के हाथों को सेनेटाइजर से साफ कराया और गाँव की दुकानों तथा दूध की डेरी संचालकों को सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के साथ उनके कार्य स्थल, परिहर को भी सेनिटाइज किया तथा कोरोना महामारी के मद्देनज़र लोगों को साफ सफाई के लिए भी जागरूक किया। जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत सिँह ने कहा कि आज पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना से लड़ाई में पंचायतों की असरदार भूमिका की उम्मीद करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों से आगे आकर सहयोग का आह्वान किया है, इसलिए पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका इस लड़ाई में बड़ी हो गई है। गांव में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भी सेनिटाइज करने की ग्राम पंचायत ने अनोखी पहल की है। अभियान में रेखा उर्फ़ अभिलाषा, कविकान्त सोनू, अजयपाल, मोहित शर्मा आदि साथ रहे।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ स्वस्थ पंचायत सुरक्षित पंचायत का सन्देश दिया ग्राम प्रधान ने