दो बच्चों का कानून बनाने की मांग को लेकर सांसद को ज्ञापन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारियों राजेंद्र गुर्जर,राष्ट्रीय सचिव, ईश्वर कुमारी सिसौदिया,राष्ट्रीय (सचिव महिला विंग ) के साथ सुन्दर कुमार आर्य,जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के नाम सांसद को पत्र प्रस्तुत कर आगामी संसद सत्र में दो “बच्चो का कानून” का बिल लाने और समर्थन की मांग की, पत्र प्रस्तुत करने के समय सुधांशु गोयल महासचिव, सुनीता शर्मा, प्रदेश सचिव,
सारिका सिरोही सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी,मुनेश त्यागी अच्छेजा, आशी सोमानी अलका निम भाजपा, सुधीर त्यागी उपाध्यक्ष,ओमप्रकाश महासचिव, महेन्द्र कुमार कोषाध्यक्ष, राजकुमार सिसौदिया कवि, कृष्णा बाना,राकेश सिरोही संयोजक दुर्गेश तौमर संयोजक , पुष्पा देवी, सुनीता शर्मा रामगंज , राखी शर्मा अध्यक्ष दक्षिण,सोमेंद्र त्यागी महामंत्री,पुनीत महामंत्री भाजपा सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे।
साथ ही वरिष्ठ नागरिक पैंशनरस सेवा संस्थान के सुन्दर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष ने कटार सिंह गुर्जर, जिला उपाध्यक्षके साथ पैंशनरस की समस्याओ के समाधान के लिए प्रधानमंत्री को सम्बोधित पत्र सांसद को पत्र प्रस्तुत कर पैंशनरस की समस्याओ से अवगत कराते हुए समाधान कराने का आग्रह किया, सांसद ने पैंशनरस की समस्याओ के निराकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता वयक्त की। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन एवं वरिष्ठ नागरिक पैंशनरस सेवा संस्थान के संयुक्त रूप से उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सांसद के सहयोग और समर्थन का आभार वयक्त किया।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622