ईदगाह गेट को ईद से पहले चालू कराने हेतु सोपा ज्ञापन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी ने सोमवार को अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार को ज्ञापन सोपा और ईद से पहले ईदगाह गेट को चालू कराने की मांग की। सोसायटी के चेयरमैन व नगर पालिका परिषद हापुड़ के ब्रांड एंबेसडर मो. दानिश कुरेशी ने जानकारी देते हुऐ बताया कि नगर पालिका परिषद हापुड़ के द्वारा सबका साथ,सबका विकास और सबके विश्वास पर कार्य करते हुए पूर्व के बोर्ड के कार्यकाल मे नगर पालिका की बोर्ड बैठक में ईदगाह गेट के निर्माण व सौंदर्य करण का प्रस्ताव पास हुआ था जिसका लगभग तीन वर्ष पहले शिलान्यास उद्घाटन लोकार्पण भी पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत द्वारा कर दिया गया था। गेट बनकर 98% तैयार हो चुका है लेकिन गेट पर अभी भी जाल चाली बल्ली सेटरिंग आदि बंधी हुई है जिससे आने-जाने में लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है और जिस कारण पुरानी चुंगी पर जाम की स्थिति बनी रहती है और किसी दिन सेटरिंग बंधे होने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार से मांग की गई कि गेट की जल्द से जल्द फिनिशिंग कराकर ईद से पहले पहले ईदगाह गेट को आम जनता के लिए समर्पित कर दिया जाए ताकि आम जनमानस में सरकार के प्रति विश्वास बना रहे।
दानिश कुरेशी ने जिला प्रशासन से मांग की अगर ईद से पहले ईदगाह गेट को जनता को समर्पित कर दिया जाता है तो मुस्लिम समाज को ईद पर सरकार के द्वारा यह अनमोल तोहफा होगा। इस मौके पर डॉ असद सिद्दीकी, डॉ दिलशाद अली, हाजी बाबुद्दीन, कारी शहजाद, ताहिर सेफी, आसिफ मेवाती, मो अफरोज, इलियास अल्वी, प्रधान वसी मोहम्मद आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651

