आवारा पशुओं को पकड़वाने हेतु दिया ज्ञापन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव वनखंडा में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से किसानों की फसल लगातार प्रभावित हो रही है। आवारा पशु किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में किसान आर्थिक चोट से गुजर रहा है। मामले में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने बुधवार को जिलाधिकारी हापुड़ के नाम एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों को सौंपा। आवारा पशुओं को पकड़वाने की मांग की है और चेतावनी दी कि यदि आवारा पशुओं को नहीं पकड़ा गया तो वह मजबूरन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के युवा जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी ने बताया कि वनखंडा में पशुओं का आतंक काफी ज्यादा बढ़ गया है जो फसलों को अधिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। वनखंडा के रास्तों के हालात भी काफी ज्यादा खराब है जो जर्जर अवस्था में है। अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई इस दिशा में नहीं हुई है? यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो संगठन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगा। इस दौरान मोहित त्यागी, नाजिम चौधरी, फिरोज, अरशद युसूफ आदि उपस्थित रहे।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
