भारत विकास परिषद युवा शक्ति, हापुड़ के सदस्यों ने की उज्जैन की धार्मिक यात्रा
हापुड सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद युवा शक्ति के सदस्य प्रिंस गोयल संगठन के पर्यटन मंत्री के नेतृत्व में उज्जैन यात्रा पर गए। संस्था के सदस्यों ने वहां कॉरिडोर का आनंद लिया और 3D भस्म आरती के दर्शन किए। महाकाल ज्योर्तिलिंग के दर्शन के बाद सभी ने पूरे दिन उज्जैन के सभी मंदिरों के दर्शन किए फिर ओमकारेश्वर के दर्शन और खजराना गणेश मंदिर,उज्जैनी नर्मदा-शिप्रा संगम,शनि मंदिर बाई के दर्शन कर आनंद अनुभूति की। इंदौर में संस्था के सदस्यों ने मंदिर के दर्शन किए।संस्था के इस टूर में प्रिंस गोयल सचिन गोयल अंकुर गोयल अश्विनी गर्ग वरुण अग्रवाल डॉ राजेश्वर सिंह मयंक मित्तल राकेश जैन विशाल अग्रवाल विकास गर्ग जी और कमल अग्रवा सपरिवार उपस्थित थे. सभी ने सुन्दर व्यवस्था के लिए भाई प्रिंस गोयल और उनका साथ देने के लिए अध्यक्ष सचिन गोयल बहुत बहुत आभार प्रकट किया. प्रिंस गोयल जी ने 2 महीने के परिश्रम से सफल यात्रा का आयोजन किया।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ भारत विकास परिषद युवा शक्ति, हापुड़ के सदस्यों ने की उज्जैन की...