हरिद्वार में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय चिंतन शिविर को लेकर बैठक

0
33







हरिद्वार में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय चिंतन शिविर को लेकर बैठक

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हरिद्वार में दिनांक 16, 17 और 18 जून को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय चिंतन शिविर को लेकर शुक्रवार को एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में युवाओं द्वारा शिविर में चलने, रुकने व गुरु के लंगर की सेवा व्यवस्था को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

मंडल महासचिव ठाकुर भवेंद्र सिसोदिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरिद्वार के किसान वीआईपी घाट और लाल कोठी पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में किसान गंगा स्नान कर देश-प्रदेश की मंडल व ज़िला स्तरीय समस्याओं पर चिंतन करते हैं।

युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश एकलव्य सिंह सहारा ने कहा कि ग्राम संवाद के दौरान जो नयी समस्याएं किसानों और ग्रामीणों द्वारा सामने आई हैं, उन्हें संगठन के वरिष्ठ नेतृत्व के समक्ष इस शिविर में रखा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि “ग्राम संवाद कार्यक्रम स्थगित हुआ है, समाप्त नहीं।”

मंडल सचिव यशवीर सिंह ने कहा इस शिविर की परंपरा की शुरुआत किसानों के मसीहा स्व. बाबा महेंद्र सिंह टिकैत जी द्वारा की गई थी। इस वर्ष भी उनके आदर्शों का पालन करते हुए संगठन की ओर से किसानों, मजदूरों और श्रद्धालुओं के लिए गुरु का लंगर और सेवादारों के लिए ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।

अंत में प्रदेश सचिव उदयवीर मुख्य ने सभी से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शांतिपूर्ण, अनुशासित व सेवा भाव से हरिद्वार पहुंचें। उन्होंने यह भी कहा कि “हरिद्वार केवल हमारा नहीं, पूरे देशवासियों की आस्था का केंद्र है। अतः वहाँ की सफ़ाई व्यवस्था व सफ़ाईकर्मियों का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है।”

इस बैठक के दौरान भगतराम सिंह, परमजीत सिंह, आकाश चौधरी, पोरस चट्ठा, गोलू बिगास, विपिन चट्ठा, गौरव चट्ठा, भानु सिद्धू, डॉ. पंकज, उज्ज्वल सिरोही, मोनू फौजी, अरुण सिंह, डॉ. मतलूब, शोकीन प्रधान, आज़ाद तोमर, शारुख प्रधान, प्रदीप तेवतिया, चीनू चौधरी, मुकेश चौधरी, विपिन मुंडेर, लोकेश प्रधान, पोदन प्रधान, जगवीर प्रधान, पपेंद्र सिंह, अमित चौधरी, सुमित राजपूत, बिट्टू त्यागी आदि उपस्थित रहे।

एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here