ज्येष्ठ दशहरा मेला को लेकर हापुड़ व अमरोहा के पुलिस अधिकारियों की बैठक

0
392
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): ज्येष्ठ दशहरा मेला के चलते हापुड़ व अमरोहा के पुलिस अधीक्षकों ने शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया जहां दशहरा मेला पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श कर रूट डायवर्जन के बारे में भी फैसला लिया गया जिसका उद्देश्य है कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। आपको बता दें कि गंगा ज्येष्ठ दशहरा मेले पर दूर-दूर से श्रद्धालु जनपद हापुड़ की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में पहुंचते हैं जहां वह गंगा स्नान कर अपनी आस्था का परिचय देते हैं। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों के जनपदों के श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना के चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं जिसको लेकर अमरोहा व हापुड़ जनपद के पुलिस अधिकारियों ने एक बैठक भी की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हापुड़ में खुल गया है चखना कैफे: 9456566662