गुंडों को कडी सजा दिलाने हेतु पुलिस, प्रशासन तथा अभियोजन की बैठक
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):हापुड के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी अभिषेक पांडे एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को अभियोजन व कानून व्यवस्था की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिलाओं एवं नाबालिकों के विरुद्ध अपराध के संबंध में जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि महिला अपराधों के केश में जो भी मामले लंबित है उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि अपराधों के तहत जो भी योजनाएं चलाई जा रहे हैं उस योजना के तहत पीड़ित को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें तथा जिला अधिकारी में पास्को एक्ट के तहत आए मामलों में तेजी से कार्यवाही करने और दोषियों को सजा दिलाने के निर्देश दिए l पुलिस अधीक्षक ने अपराधों पर अंकुश लगाने और दोषियों को सजा दिलाने की प्रभारी योजना बनाकर कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा अभियोजन कार्यों में सुधार लाना है।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार, सभी उप जिलाधिकारी, सभी पुलिस क्षेत्रअधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे l
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
