घर-घर जल को लेकर असरा में बैठक

0
159









घर-घर जल को लेकर असरा में बैठक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जन कल्याण शिक्षा विकास सेवा समिति हापुड की अगुवाई में सोमवार को ग्राम पंचायत असरा में जल जीवन मिशन के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें टीम लीडर राकेश कुमार ने बताया कि बहुत जल्द ही गांव में टंकी बनने का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। प्रधान सोहन वीर सिंह, पंचायत सहायक नीरज रचित, आंगनवाड़ी राजेश किरण फकीरा रामू सुके सोनपाल बीरबल जगत सिंह एवं समूह की बहुत सारी महिलाएं मौजूद रहे ।टंकी न बनने से गांव असरा में काफी लोगों को हेपेटाइटिस बी हो चुका है वह काफी लोगों के लीवर भी फेल हो चुके हैं। बहुत सारी अनेक बीमारियां हैं जो सब पानी की वजह से और काली नदी होने के कारण आ रहे हैं अगर टंकी बनती है तो गांव के लोगों को इन सब रोगों से छुटकारा मिल सकता है।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here