मीट व्यापारी के लाखों की नकदी व जेवर चोरी

0
965










हापुड़:स्थानीय मीट व्यापारी गुल हसन के घर से बदमाश करीब चार लाख रु नकद व 58तोले सोने के जेवर चोरी कर ले गये।
मीट व्यापारी गुल हसन मौहल्ला मदरसा सादात में परिवार के साथ रहते हैं।रात परिवार के लोग अपने अपने कमरे में सो रहे थे कि छत के रास्ते से बदमाश चैनल के तीन ताले तोड़ कर घर में आ धमके।बदमाशों ने घर के तालों को तोड़ डाला और घर में सो रहे परिवार के सदस्यों को भनक तक नहीं लगी।बदमाश घर से 3.65लाख रू नकद व 58तोले के सोने के जेवर ले गये।मकान की छत पर जेवरों के खाली बाक्स पड़े मिले हैं।कोतवाल सुबोध सक्सेना ने कहा कि बदमाश जल्दी पकड़े जाएंगे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here