मेरठ रेंज आई जी अचानक पहुंचे हाफिजपुर थाना,मचा हड़कंप
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):मेरठ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा शनिवारकी रातको अचानक जनपद हापुड के थाना हाफिजपुर जा पहुंचे।देर रात में पुलिस महानिरीक्षक को थाना परिसर में देखकर पुलिस में हडकंप सा मच गया।उन्होने पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानन्जय सिंह के साथ थाना हाफिजपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।पुलिस महानिरीक्षक ने थाना हाफिजपुर कार्यालय के अभिलेख, अपराध रजिस्टर व बीट बुक आदि का अवलोकन कर कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, बैरक, मालखाना, शस्त्रागार, बन्दीगृह, अभिलेखों के रखरखाव, साफ-सफाई व थाने पर खड़े वाहनों आदि को चैक किया।पुलिस महानिरीक्षक ने थाना प्रभारी आदि को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।