हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा का प्रत्याशी कौन होगा, यह संशय अब समाप्त हो चुका है। भाजया हाई कमान ने मेरठ-हापुड़ संसदीय सीट से लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को घोषित किया है। इस सीट से तीन बार सांसद रहे राजेन्द्र अग्रवाल के स्थान पर रामायण में प्रभु श्रीराम की अतुलनीय छवि प्रस्तुत करने वाले अरुण गोविल भाजपा के प्रत्याशी होंगे।
अयोध्या के श्री राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर अरुण गोविल की उपास्थिति और भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात और सोशल मीडिया पर उनके भाजपा से बढ़ती हुई पींगों से इस बात की प्रबल सम्भावना व्यक्त की जा रही थी कि अरुण गोविल मेरठ-हापुड़ सीट से भाजपा प्रत्याशी हो सकता है और इस सम्भावना को उस समय और बल मिला जब क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने अपनी मुहर लगा कर शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाया।