जून-25 तक बन जाएगा मेरठ-गढ़ हाईवे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि मई-जून-2025 तक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का पांचवां चरण बनकर तैयार हो जाएगा। इसी तरह मेरठ- गढ़मुक्तेश्वर हाईवे भी जून तक बन जाएगा।
केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को यह जानकारी दी। पूर्व सांसद ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री से मिलकर जानकारी दी कि एक्सप्रेस वे का पांचवां चरण और मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर एनएच-709 का काम काफी धीमा चल रहा है। इन दोनों प्रोजेक्ट के समय पर पूर्ण न होने से मेरठ के लोगों को दिक्कत हो रही है। शहर में ट्रैफकि जाम की समस्या हो रही है, साथ ही उन्होंने मेरठ के रिंग रोड के मामले को भी केन्द्रीय मंत्री के सामने रखा। इस पर केन्द्रीय परिवहन मंत्री ने एनएचएआई के अधिकारियों से जानकारी ली। पूर्व सांसद को बताया कि दोनों प्रोजेक्ट में जून-2025 तक पूर्ण हो जाएगा