हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ के लोगों के लिए यह एक खुशखबरी है। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी नवनिर्मित राष्ट्रीय हाईवे- 334 का एक सितंबर को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। हालांकि हाइवे पर वाहनों की आवाजाही एक अगस्त से शुरु हो चुकी थी और ग्राम कुराना में स्थित टोल प्लाजा 16 अगस्त से शुरु हो गया था।

मेरठ से बुलंदशहर की दूरी 64 किलोमीटर:
साल 2016 के सितंबर महीने में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था जो अब बनकर तैयार हो गया है। ये हाइवे मेरठ बिजली खंभा बाइपास से शुरू होकर बुलंदशहर रोड से मिला है। लगभग 64 किलोमीटर लंबे इस हाईवे का निर्माण 886 करोड़ की लागत से हुआ है।
हापुड़ से मेरठ के रास्ते में तीन बाइपास का हुआ निर्माण:
हापुड़ से मेरठ तक की दूरी लगभग 32 किलोमीटर है जिसमें गांव ददायरा में रेलवे क्रांसिग पर ओवरब्रिज और तीन बाइपास का निर्माण हुआ है। इसके अतिरिक्त जनपद के ग्राम कुराना में टोल प्लाजा का निर्माण कराया गया है। आपको बता दें कि नवनिर्मित मेरठ-बुलंदशहर हाईवे को एनएच-9 से भी जोड़ा गया है। हापुड़ के ततारपुर से एनएच-9 पर वाहन चढ़कर गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली तक का सफर बिना रुके कर सकेंगे।
