हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक वीडियो सामने आई है जहां जमीन पर पड़ी दवाइयां कई सवाल खड़े कर रही हैं. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि हॉस्पिटल के कमरों में हो रही बैठक की वजह से स्वास्थ्य कर्मियों को यह किट बाहर तैयार करनी पड़ी जो आशाओं को वितरित की गई. खैर ऐसे में यह सवाल उठता है कि इन दवाइयों की किट को ज़मीन पर रखना कितना उचित है?
दरअसल मोबाइल में देख रहे यह तस्वीर बुधवार की है जब अस्पताल की ज़मीन पर दवाइयां रखी हुई थी. यह वही किट है जो आशाओं को वितरित की जाती है. स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह कमरे खाली न होने की वजह से ज़मीन पर बैठकर किट तैयार की गई जिन्हें कुछ समय बाद वहां से हटा दिया गया. वायरल हो रही इन वीडियो से स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी हो रही है.