Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़कनेक्शन देने में अनियमितता बरतने के मामले में एमडी ने हापुड़ के...

कनेक्शन देने में अनियमितता बरतने के मामले में एमडी ने हापुड़ के दो अवर अभियंता तलब किए








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऊर्जा निगम के एमडी ने दो अवर अभियंताओं को तलब किया है। जेई अरुण कुमार ने एमडी कार्यालय पहुंचकर अपने बयान भी दर्ज कराए हैं। मामले की जांच तेजी से चल रही है। हापुड़ के मोहल्ला चमरी निवासी महिला को कनेक्शन देने के मामले में तीन एस्टीमेट बनाए गए थे। टीसी अपलोड करने में अनियमितता हुई थी जिस कारण कनेक्शन समय से नहीं मिलने पर उपभोक्ता मंजू शर्मा के आत्मदाह करने की चेतावनी देने का वीडियो भी वायरल हुआ था। मामले में एक अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि निलंबन के विरोध में अवर अभियंताओं ने हड़ताल पर एसई कार्यालय पर धरना दिया था जिसकी वजह से अवर अभियंता को बहाल कर दिया था। अब मामले की जांच एमडी कार्यालय से चल रही है। इसके बाद जेई अरुण कुमार ने अपना बयान दर्ज कराया है। कुल दो अवर अभियंताओं को एमडी कार्यालय से तलब किया गया है।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!