सड़क हादसे के दौरान एमबीबीएस के छात्र की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव अनवरपुर में बाइक व स्कूटी की भिड़ंत में एमबीबीएस छात्रा की मौत हो गई जबकि चार लोग इस दौरान घायल हो गए जिन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और परिजनों को अवगत करा दिया है जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।
पिलखवा के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित अनवरपुर पेट्रोल पंप के पास सर्विस रोड पर रात 9:00 बजे एक स्कूटी और बाइक के बीच टक्कर हो गई। सड़क हादसे के दौरान सरस्वती मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे छात्र हरियाणा की जींद निवासी हर्ष, दिल्ली के अंबेडकर पैलेस के हर्षवर्धन रावत और गाजियाबाद के राजेंद्र नगर के आयुष जबकि बाइक पर सवार मेरठ के गांव अतराड़ा के रहने वाले ममनून व अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान सरस्वती मेडिकल कॉलेज के तीसरे वर्ष के छात्र हर्ष की मौत हो गई जबकि घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545