हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र के जीएस मेडिकल कॉलेज में शनिवार को एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा शैलजा सिंघल का शव मिलने से छात्रावास में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पढ़ाई का दबाव न झेल पाई छात्रा डिप्रेशन का शिकार हो गई जिसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जो बिना रिपोर्ट दर्ज कराए ही मृतका का शव कानपुर ले गए।
कानपुर के गांधी ग्राम निवासी शैलजा सिंघल हापुड़ की पबला रोड पर स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। शैलजा एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष में थी जो कि कॉलेज के ही हॉस्टल में दो अन्य सहपाठी छात्राओं के साथ रह रही थी। शनिवार को एक छात्रा गहरी नींद में सो रही थी जबकि एक किसी कार्य से बाहर गई हुई थी। इसी बीच शैलजा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब एक सहपाठी वापस लौटी तो मामले का पता चला जिसके बाद छात्रावास में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं बेटी की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रविवार करीब तीन बजे अपनी बेटी का शव लेकर वापस लौट गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सहपाठी छात्राओं से घंटों तक पूछताछ की तो पता चला कि पढ़ाई का दबाव न झेल सकी छात्रा ने यह कदम उठाया। परिजन बिना किसी कार्रवाई के मृतका के शव को लेकर कानपुर चले गए।