हापुड़,सीमन(ehapurnews.com):स्थानीय मजीदपुरा की गली नंबर 6 के लोगों ने मोहल्ले में गंदगी का मुद्दा शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल के समक्ष उठाया। लोगों ने कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल को बताया कि मजीदपुरा में प्रतिदिन गंदगी का अंबार लगा हुआ रहता है लेकिन नगरपालिका द्वारा यहां साफ सफाई पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार अपने जन प्रतिनिधि को इस बारे में अवगत कराया था लेकिन अभी कोई संज्ञान नहीं लिया गया। स्थानीय लोगों की समस्या को सुनकर नगरपालिका परिषद में सभासद नरेश कुमार ने नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार गौतम और मुख्य सफाई निरीक्षक अधिकारी राजेश यादव को विषय से अवगत कराया और कार्यवाही करने की मांग की। अधिशासी अधिकारी संजय कुमार गौतम और मुख्य सफाई निरीक्षक अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने तत्काल ही मजीदपुरा में साफ सफाई कराने के निर्देश दे दिए हैं।
इस दौरान चर्चा में सेवादल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सचिव अंकित शर्मा,सेवादल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सह सचिव राहुल शर्मा,एससी विभाग कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार,सेवादल यंग ब्रिगेड जिला संयोजक निसार पठान खान,जिला सचिव यशपाल सिंह ढिलौर,वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश पार्चा, जस्सा सिंह,रतनलाल पार्चा,शहर कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा,शहर सचिव व पूर्व मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, समीर चौधरी, मंगल सैन,सुखपाल गौतम,कमल कुमार,मोहित मंडोठिया,राजेश धींगान,जगदीश पार्चा,दीपक बेनीवाल,मुकेश कुमार,किशोर,छोटू,विक्की आदि लोग उपस्थित रहे।
Brainwaves International School, first True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606
