हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ग्रामीण इलाकों से किसानों व अन्य लोगों के चोरी हो रहे मवेशियों से इस आशंका को बल मिला है कि जनपद में मांस का गैर कानूनी धंधा पनप रहा है और मवेशी चोरी को बढ़ावा मिल रहा है।
थाना धौलाना के गांव कमरुद्दीन नगर के किसान अशोक कुमार की भैंस को बदमाश उसके घेर से चोरी कर ले उड़े। थाना पिलखुवा के अंतर्गत परतापुर रोड पर एक घेर में नकब लगा कर बदमाशों ने गौवंश चोरी कर लिए। इससे पूर्व भी विभिन्न थानों के अंतर्गत मवेशी चोरी हुए है।
