हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के पिलखुवा में साधु के वेश में पिछले 17 वर्षों से रह रहे लुटेरों को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बाबूगढ़ निवासी अजय शर्मा है जो पिलखुवा के सिखेड़ा स्थित शिव हरि मंदिर में साधु बनकर रह रहा था। ब्रह्मगिरि नाम से रह रहे साधु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था।
बता दे कि साल 2005 में मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक लूट की वारदात हुई थी जिसमें बाबूगढ़ के रहने वाले अजय शर्मा समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अजय फरार हो गया जो पिछले 17 वर्षों से पिलखुवा के सिखेड़ा स्थित एक मंदिर में वेश बदलकर रह रहा था। एक सटीक सूचना पर पुलिस ने मथुरा में छापा मारा और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।