माता जानकी के आदर्श अनुकरणीय

0
95









माता जानकी के आदर्श अनुकरणीय
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के आर्य समाज मंदिर में महर्षि दयानंद सरस्वती जी की द्वितीय जन्म शताब्दी एवं बौद्धोत्सव के द्वितीय दिवस के द्वितीय सत्र में सोमवार को जानकी जयंती (सीताष्टमी) धूमधाम से मनाई गई । इसमें प्रसिद्ध युवा गायक अभिषेक शास्त्री के सुमधुर भजन तथा वैदिक विद्वान आचार्य संजय याज्ञि ने माता जानकी के चरित्र का वैदिक रूप से भावपूर्ण चित्रण किया तथा कहा कि हम सभी को अपने परिवारों में उनकी आदर्श जीवन शैली को अपनाना चाहिए । इस अवसर पर कन्या गुरुकुल महाविद्यालय सासनी (हाथरस) की प्राचार्या श्रीमती पवित्रा आर्या एवं उनके साथ आई ब्रह्मचारिणियों द्वारा मधुर भजनों द्वारा श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया तथा श्रीमती कमला गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने श्री राम तथा माता जानकी के विवाह का सुंदर संगीतमय नाटक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन महिला मंत्री श्रीमती प्रतिभा भूषण द्वारा किया गया। इस पावन अवसर पर जिला आर्य उपप्रतिनिधि सभा जनपद हापुड़ के प्रधान अशोक आर्य , मंत्री ज्ञानेंद्र आर्य तथा कोषाध्यक्ष एवं आर्य समाज हापुड़ के प्रधान पवन आर्या जी महिला प्रधाना बीना आर्या , माया आर्या , संगीता आर्या , विनीता आर्या , भारती गुप्ता आदि सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे ।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606