Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़धान पर मंडी शुल्क की भारी चोरी

धान पर मंडी शुल्क की भारी चोरी








धान पर मंडी शुल्क की भारी चोरी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर मंडी में धान की भरपूर आवकें हो रही है। धान हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर मंडी में 2760 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है, जबकि धान का सरकारी समर्थन मूल्य 2300 रुपए व धान ए ग्रेड का मूल्य 2320 रुपए प्रति क्विंटल है। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अक्तूबर से धान खरीद करने की घोषणा की है। खुले बाजार में धान का मूल्य सरकारी समर्थन में ऊंचा होने के कारण सरकार का खरीद लक्ष्य पूरा होना मुश्किल सा दिखाई दे रहा है।

हापुड़ मंडी में धान का भाव ऊंचा होने के कारण सीमावर्ती जनपदों का किसान भी ट्रैक्टर ट्राली से धान लेकर हापुड़ मंडी में पहुंच रहा है। बिचौलियों द्वारा किसानों से आढ़त वसूली तथा 6-आर न देने के कारण किसान खफा है।

बिचौलियों द्वारा किसानों को 6-आर न देने के पीछे मंडी समिति हापुड़ की सांठगांठ प्रतीत होती है जिससे मंडी शुल्क चोरी होने की आशा प्रबल हो रही है, जिस कारण किसान, प्रदेश सरकार की सुविधाओं से वंचित है, तो दूसरी ओर मंडी शुल्क चोरी होने से प्रदेश सरकार को भारी राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है।

स्टाकिस्ट धान के भावों के उतार-चढ़ाव पर नजर रखे है और मौसम से नमी साफ होते ही धान का स्टाकिस्ट बाजार में उतर आएगा। हापुड़ के गढ़ रोग पर बने अवैध गोदामों को स्टाकिस्टों ने पहले ही किराए पर ले लिया है और फिलहाल में कोई गोदाम किराए के लिए उपलब्ध नहीं है।

घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!