
जैन मंदिर पर पार्श्वनाथ चालिसे का सामूहिक पाठ
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com): श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर समोशरण जैन मंदिर, शंकर गंज हापुड पर डेढ घन्टे के सामूहिक पार्श्वनाथ चालिसे के सामूहिक पाठ का आयोजन हुआ।
जैन भक्तो ने श्रद्धांपूर्वक पार्श्वनाथ चालिसे का सामूहिक पाठ किया। चालिसे पाठ के उपरांत भगवान पार्श्वनाथ की आरती की गई।
शकंर गंज मन्दिर समिति के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने कहा कि प्रत्येक माह मे मन्दिर जी मे डेढ घन्टे के सामूहिक पार्श्वनाथ चालिसे के पाठ का आयोजन होता है, भगवान पार्श्वनाथ जैन धर्म के 23वे तीर्थकर हुए हैं सामूहिक चालिसे के पाठ महत्व बहुत अधिक है इससे मन शांत व पवित्र होता है और हमारे पापो का क्षय होता है।
महामंत्री स्वलिप जैन, इन्जीनियर सतीश कुमार जैन, अनिल जैन, प्रमोद जैन, बिजेंद्र जैन, सुरेश चन्द जैन, राजीव जैन, सुनील जैन, विकास जैन, राज जैन, शिल्पी जैन, विनोद बाला जैन सहित अनेक जैन भक्त उपस्थित हुए।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365




























