श्री गुरु तेग बहादुर का शहीद दिवस मनाया

0
254









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  सरस्वती शिशु मंदिर, केशव नगर मोदीनगर रोड हापुड़ में सिक्खों के नौवें श्री गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरपाल सिंह तथा कार्यक्रम संयोजक प्रमोद राजौरा एवं दीपा चौधरी ने मां सरस्वती एवं श्रीगुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर प्रमोद राजौरा ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के जन्म से संबंधित स्मृतियां भैया बहनों को विस्तार से बताईं तथा उनके समकालीन मुगल शासक औरंगजेब के अत्याचारों की जानकारी दी। दीपा चौधरी ने अपने उद्बोधन में श्री तेग बहादुर जी के बलिदान होने की पूरी घटना भैया बहनों को सुनाई। उन्होंने बताया कि तत्कालीन मुगल शासक द्वारा हिंदुओं के धर्म परिवर्तन पर विशेष अभियान चलाया जा रहा था जिसका विरोध गुरु तेग बहादुर जी ने किया। विरोध से नाराज होकर औरंगजेब ने उनका शीश कटवा लिया।
कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के भैया बहनों ने भी गुरु तेग बहादुर जी का जीवन परिचय तथा अनेक संस्मरण सुना कर सभी शिशुओं को लाभान्वित किया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here