
अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी की रहने वाली विवाहिता को अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने मारपीट कर बच्चों समेत घर से निकाल दिया। उसके बाद पीड़िता महिला थाने पहुंची और पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
आदर्श नगर कॉलोनी की शालू ने बताया कि उसकी शादी 2022 में नीरज के साथ हुई थी। उसके बाद से ही सास कृष्णा देवी, पति नीरज, ननद गुड़िया, जेठ सोनू और जेठानी रूपा उसके मायके द्वारा दिए गए दहेज से नाखुश होकर लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करती। दहेज में बाइक और नकदी की मांग कर उसका पीड़न करते। सात जून को आरोपियों ने मारपीट कर बच्चों समेत उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996

























