एक और अवैध कालोनी का नक्शा हाथ लगा

0
10723






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  हापुड़ जनपद में अवैध कालोनियों का धंधा जोरों पर है और एचपीडीए इस ओर से आंखें मूंदे बैंठा है। नया मामला मेरठ रोड पर धीरखेड़ा के सामने दादरी गांव का है। कालेधन का धड़ाधड़ हो रहा है निवेश पता चला है कि कोलोनाइजरो ने गांव दादरी में करीब 11 हजार वर्ग मीटर कृषि भूमि को खरीद कर प्लाटिंग की है और बिचौलियों के माध्यम से नक्शा बाजार में बिक्री हेतु जारी किया गया है। बिचौलिए दस हजार रुपए गज का रेट बता रहे है और दावा कर रहे हैं कि 80 प्रतिशत तक प्लाट बिक गए है जिनका दाखिल खारिज भी करा दिया गया है। जमीन का भू उपयोग भी नहीं बदल गया है।

आवासीय नियमों के तहत किसी भी भूमि को उपखंड़ो में बेचने के लिए अनुमति लेना जरूरी है और लैंड यूज भी बदलना जरूरी है, परंतु नियमों की अनदेखी करना कड़ा पड़ सकता है।

पार्टी हॉल बुक करने के लिए कॉल करें: 8979755041





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here