
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सर्दी के मौसम में कोहरे और धुंध के कारण ट्रेनों का संचालन सुधारने के लिए रेलवे ने एक दिसंबर से अगले तीन माह तक ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसमें हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली मेमू और बरेली-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन आज से 28 फरवरी तक तीन माह के लिए निरस्त रहेगी। जबकि काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के फेरों में कटौती होगी, जिससे ऐसे में रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे द्वारा प्रत्येक वर्ष सर्दी के मौसम में एक दिसंबर से 28 फरवरी तक कोहरे के कारण संरक्षा व सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेनों का संचालन निरस्त किया जाता है। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण अन्य ट्रेनों का संचालन नियमित रूप से करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि सर्दी के मौसम में संरक्षा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान यात्री अन्य ट्रेनों का सहारा लेकर सफर कर सकते हैं।



























