
श्रावण मास के चौथे व अंतिम सोमवार को बन रहे कई शुभ योग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भगवान शंकर को सर्वाधिक प्रिय श्रावण मास का चौथा व अंतिम सोमवार 4 अगस्त को कई शुभ योग के साथ आ रहा है जिसमें कावड़िये भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पुण्य प्राप्त करेंगे जिसकी शुरुआत सुबह सूर्योदय में सर्वार्थसिद्धि योग व ब्रह्म योग के साथ होगा। भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा अध्यक्ष ज्योतिर्विद पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशीवाले ने बताया कि अंतिम सोमवार को सुबह 7.04 बजे से सुबह 9.12 बजेतक ऐन्द्र योग, रवि योग व सर्वार्थसिद्धि योग होने से सरकारी कार्य में सफलता के लिए भगवान भोलेनाथ का विशेष पूजन अभिषेक करें। साथ ही इस दिन जिसकी कुंडली में शनि-चन्द्र (विष) योग, शनि-मंगल (विस्फोटक) योग वाले व्यक्ति भी मंत्रजप, पूजन कर शुभ फल प्राप्त कर सकते है। दोपहर से (प्रदोष काल एवं रात्रिकाल) में एकादशी तिथि भी प्राप्त होने से भगवान भोलेनाथ के साथ भगवान विष्णु की पूजा भी अवश्य करें। धर्मग्रंथो के अनुसार इस विशेष समय में दोनों स्थानों पर दीपक जलाएं तथा पायस (खीर) का भोग लगाकर ॐ नमः शिवाय एवं ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करने से मनोकामना पूर्ण होती है। श्रावण सोमवार का व्रत रखने वाली महिलाओं को आज के दिन सायंकाल में भगवान भोलेनाथ के साथ माँ पार्वती का पूजन भी अवश्य करना चाहिए।

हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069



























