खुरपका-मुंहपका की चपेट में आए कई पशु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव मोहम्मदपुर, गांव अयाद नगर, काँटीखेड़ा, महमूदपुर, सलाई, नवादा, हसनपुर, नली हुसैनपुर में खुरपका-मुंहपका ने कई पशुओं को अपनी चपेट में ले लिया है जिससे कई पशुओं की मौत हो चुकी है। वहीं पशु बड़ी संख्या में बीमार है। ग्रामीण झोलाछाप पशु चिकित्सकों को पशुओं का इलाज करने के लिए बुला रहे हैं।
बताया जा रहा है कि कोहरे व शीतलहर के दौरान पशुओं में यह बीमारी शुरू हुई थी जो कि अभी तक खत्म नहीं हुई है। अयाद नगर के जितेंद्र ने बताया कि गांव में लगातार इस बीमारी से पशुओं की मौत हो रही है। अयाद नगर के ग्राम प्रधान सिंह के अनुसार दो से तीन महीने में लगभग 25 पशुओं की अभी तक मौत हो चुकी है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एलएन शुक्ला ने बताया कि यदि किसी का पशु बीमार है तो वह 1962 पर कॉल कर सकता है।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर