हापुड़, (महेश तोमर): यहां बुलन्दशहर रोड पर स्थित श्रीमंशा देवी मंदिर प्रबन्ध समिति हापुड़ ने कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के गांव में दबिश के दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने कायराना हमला कर दिया और 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गये। समिति के सदस्यों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर पुलिस कर्मियों की शहादत को शत-शत नमन किया गया। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। सरकार से मांग की है ऐसे दुष्ट प्रकृति के अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, जिससे कि अपराधियों में कानून का भय पैदा हो। श्रद्धांजलि अर्पित करने में महेश तोमर, पंडित मोहन श्याम शर्मा, सुधाकर शर्मा, आदित्य शर्मा, सोनू सैन आदि थे।
कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996:

