मनीष कुमार, आयकर अधिकारी चुने गये आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के सचिव एवं उप आयकर आयुक्त मिथिलेश शुक्ल चुने गये अध्यक्ष
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): आयकर विभाग गाजियाबाद, बुलंदशहर एवं हापुड़ जिलों के आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ का चुनाव मंगलवार को सम्पन्न हुआ जिसमें इन तीनों जिलों के आयकर विभाग के राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपनों मतों का प्रयोग किया गया। मनीष कुमार, आयकर अधिकारी सचिव के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा अध्यक्ष के पद पर आयकर अधिकारी श्री धनेश कमल एवं उप आयकर आयुक्त श्री मिथिलेश शुक्ल के बीच मतदान हुआ जिसमें श्री मिथिलेश शुक्ल विजयी हुए। इसके अतिरिक्त श्रीमति अर्चना पाण्डेय, उपाध्यक्ष, श्री जितेंद्र सिहँ, संयुक्त सचिव, श्रीमति संध्या मौर्या, वित्त सचिव के पद पर चयनित हुए। श्री चरण आधार, श्री विवेक बरनवाल, श्री अरुण कुमार एवं श्री अजय कुमार सदस्य बने।
बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093