नकल से रोकने पर शिक्षक के साथ मारपीट करने वाला छात्र गिरफ्तार

0
684






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ मार पिटाई करने वाले आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए छात्र का नाम मनाक्ष पाल पुत्र उमेश पाल निवासी गंगारामपुरा थाना सिविल लाइंस जनपद मुजफ्फरनगर है। आरोपी छात्र मेरठ के एनसीआर कॉलेज में पढ़ाई करता है जो परीक्षा देने के लिए हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आया था जिसने नकल करने से रोकने पर असिस्टेंट प्रोफेसर पर अपने साथियों के साथ हमला कर दिया था।

आपको बता दें कि हाल ही में हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी डिग्री कॉलेज में एमबीबीएस की परीक्षाएं चल रही थी जहां पर मनाक्ष पाल नकल करने लगा जिसे असिस्टेंट प्रोफेसर राकेश ने टोक दिया जिससे छात्रा आग बबूला हो उठा और कॉलेज के बाहर अपने साथी के साथ मिलकर शिक्षक के साथ मार पिटाई कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की जिसे पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here