हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इन दिनों सोशल मीडिया का सहारा लेकर लोग खुद को फेमस करने में लगे हैं। कई बार तो लोग गलत राह भी अपना रहे हैं। ताजा मामला जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा का है जहां पुलिस ने एक युवक को अवैध शस्त्र के साथ वीडियो पोस्ट करने पर गिरफ्तार किया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक घर की छत पर फायरिंग करता है। वायरल वीडियो को देखकर पुलिस विभाग अलर्ट हो गया और मामले की जांच में जुट गया। गुरुवार को पुलिस ने तुषार नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक तुषार जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव मुरैना का रहने वाला है। पुलिस ने युवक को 24 घंटे में गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने वीडियो में इस्तेमाल अवैध शस्त्र भी बरामद किया है।
ब्रेनवेवस इंटरनेशनल स्कूल ने नर्सरी की ट्यूशन फीस माफ की:
