Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़मामा ने भांजी को नहीं बख्शा किया दुष्कर्म

मामा ने भांजी को नहीं बख्शा किया दुष्कर्म








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नजदीक के लोग ही बच्चियों से दुष्कर्म कर रिश्तों को कलंकित कर रहे है। अब ऐसा ही मामला सामने आया है, जब एक मामा ने अपनी 14 वर्षीया भांजी के साथ कई बार दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी मामा शहादत फरार है, उसके विरुद्ध दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट सहित संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया है। हापुड़ के एक गांव में शहादत के घर उसकी 14 वर्षीया भांजी, जो कक्षा 5वीं की छात्रा हैं, गत दिनों आई थी। छात्रा जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी के कस्बा डासना में परिवार के साथ रहती है।

Our Trending Story: सैकड़ों लाइलाज बीमारियों का इलाज एक ही छत के नीचे कैसे सम्भव है:

पुलिस ने बताया कि छात्रा गत दिनों अपने नाना के घर हापुड़ के एक गांव में रहने के लिए आई थी, जहां उसके मामा शहादत ने भांजी के साथ कई बार दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने घर लौट कर अपना दादी को आप बीती बताई, जिस पर दादी क्रोधित हो उठी। वृद्धा पोती को लेकर मसूरी थाना जा पहुंची और आरोपी शहादत के विरुद्ध मसूरी थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी।

बता दें कि आरोपी शहादत दो बच्चों का पिता है। थाना मसूरी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है। घटनास्थल हापुड़ के एक गांव का होने के कारण मुकद्दमा हापुड़ भेज दिया गया है।

झड़ते बालों की समस्या, गंजापन, सफेद दाग के लिए सपर्क करें: डां. शिशिर गुप्ता: 9837509509



RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!