विधायक ने नये साल पर मिठाई व कम्बल बांटे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):ठिठुरन भरी सर्दी से राहत पाने की उम्मीद के साथ नये साल के पहले दिन महिलाएं कम्बल लेने के लिए हापुड के विधायक विजयपाल आढ़ती के कैम्प कार्यालय पर पहुंची।विधायक ने प्रदेश सरकार की योजनाओ से अवगत कराते हुए महिलाओ को कम्बल वितरित किए और सभी को मिठाई खिलाकर नये साल की शुभकामनाए दी।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181



