जनपद हापुड को कूड़ा मुक्त बनाएं

0
30






जनपद हापुड को कूड़ा मुक्त बनाएं
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जनपद हापुड के जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण,पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति की एक बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन विभागों की जिओ टैगिंग पूर्ण नहीं हुई हैं वह जल्द पूर्ण करें तथा जिन विभागों ने आवंटित लक्ष्य से अतिरिक्त जिओ टैगिंग किये गए हैं वे उन्हें एक सप्ताह में ठीक कराये। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सीएम पोर्टल हेतु पौध की जीवितता की सूचना माह की 25 तारीख तक कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी हापुड़ को उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त वर्ष 2025-26 हेतु आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष शत प्रतिशत स्थल चयन तथा वृक्षारोपण की कार्ययोजना निर्धारित प्रारूपों में भरकर प्रभागीय वनाधिकारी हापुड़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला अधिकारी हापुड़ ने जिले के सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जनपद स्थित सभी मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी को सुचारू रूप से कार्यान्वित करते हुए जनपद को कूड़ा मुक्त बनाएं। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि वे मानसून पूर्व ही जनपद के जलभराव से बचाव हेतु शीघ्र कार्ययोजना बना कर कार्यवाही करें।
बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार ने किया। बैठक के दौरान प्रमोद कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी हापुड़, जिला पंचायतीराज अधिकारी, हापुड के प्रतिनिधि सुनील गुप्ता, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, हापुड, उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, भारत भूषण गर्ग पर्यावरणविद तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here