राशन कार्ड में आन लाइन संशोधन कराएं
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत प्रचिलित राशन कार्डो में सम्मिलित समस्त लाभार्थियो को सूचित किया जाता है कि वे अपनी राशन कार्ड में यूनिट जुडवाने, यूनिट हटवाने या अपने किसी परिवार के सदस्य में किसी प्रकार की कमी को सही कराने हेतु उ०प्र० शासन द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर यह सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। अपने राशन कार्ड में किसी प्रकार का संशोधन कराने हेतु किसी भी नजदीकी जन सुविधा केन्द्र जाकर ऑनलाईन ओवदन करा सकते है। जिससे लाभार्थि को राशन कार्ड में संशोधन कराने के लिये इधर-उधर ना भागना पड़े। ऑनलाईन आवेदन की एक प्रति समस्त आवश्यक दस्तावेजो सहित सम्बन्धी तहसील के आपूर्ति कार्यालय में जमा करा दे, जिसके उपरान्त नियमानुसार राशन कार्ड में सशोधन किया जा सके और अनावश्यक रूप से होने वाली परेशानियों से बचा जा सकें।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
