हापुड़, सीमन/ अमित कुमार(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चोपला पर स्थित फाटक संख्या-63 सी पर गन्ने से ओवरलोड एक ट्रैक्टर ट्राला रेलवे ट्रैक के पास पलट गया। इस दौरान दोनों ओर का यातायात प्रभावित हो गया जिसके बाद तेग सिंह प्रधान व ग्रामीणों के सहयोग से क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को हटाया गया जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई।
मामला मंगलवार की रात का है जब गन्ने से लदा एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राला जैसे ही कुचेसर चौपला के रेलवे फाटक संख्या-63 पर पहुंचा तो चालक ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे रेलवे ट्रैक के समीप पलट गया। बताया जा रहा है की ट्रॉली में गन्ना इस कदर लदा था कि वह सड़क पर हादसे को न्योता दे रहा था। अचंभे की बात तो यह है कि संबंधित विभाग वैसे तो बड़े-बड़े दावे करता है लेकिन धरातल पर यह सभी खोखले साबित होते हैं। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राला सड़क पर पलटा तो गन्ना भी वहीं बिखर गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को सीधा कराया। इसके बाद यातायात सुचारू हुआ।
घर पर तैयार होने के लिए बुलाएं मेकअप आर्टिस्ट: 8218124225