हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): करीब दो सप्ताह पूर्व मैनपुरी में एक प्रजापति परिवार को जलाकर मार डालने की घटना से यहां प्रजापति समाज में रोष व्याप्त है। समाज के लोगों ने मंगलवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ उत्तर प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष राम प्रजापति की अगुवाई में समाज के लोग मंगलवार को यहां जिला मुख्यालय पहुंचे और अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव को पांच सूत्री मांगों का एक ज्ञापन दिया। उनकी प्रमुख मांग है कि मृतकों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए। इस विभित्स कांड में घायलों का बेहतर इलाज कराया जाए। आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए और पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच हो।
उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले मैनपुरी के गांव माद्योनगर में राम बहादुर प्रजापति के घर आग लगा दी गई थी जिससे राम बहादुर प्रजापति, सरला देवी व ऋषि सहित चार लोगों की मौत हो गई और अन्य सदस्य अस्पताल में भर्ती है।
