हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा एक और बड़ा कदम उठाया गया है। रात के समय मुसीबत में फंसने वाली महिलाओं के लिए हापुड़ पुलिस ने एक नंबर जारी किया है। यह नंबर है 9412223343 जो महिलाएं ड्यूटी से रात के समय घर लौटती हैं उन्हें कई बार विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह नंबर जारी किया गया है।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के अनुसार महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह कदम पुलिस ने उठाया है। मुसीबत के समय महिलाएं 112 और 1090 पर डायल कर मदद मांग सकती हैं। लेकिन कई बार इन नंबरों पर कभी-कभी कॉल नहीं लग पाती। ऐसे में रात्रि के समय अगर कोई महिला मुसीबत में फंसती है तो वह उपरोक्त नंबर पर डायल कर मदद मांग सकती है। इस नंबर पर आने वाली शिकायतों से निपटने के लिए एकीकृत कंट्रोल रूम में महिला पुलिसकर्मी की तैनात की गई है। अगर उपरोक्ट नंबर पर कोई शिकायत मिलती है तो पुलिस उसका जल्द से जल्द निपटारा करेगी। जल्द ही यह नंबर थाना परिसर से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर लिखवाया जाएगा जिसमें बसें, थ्री व्हीलर और अन्य वाहन शामिल हैं।
























