
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): माहेश्वरी महिला मंडल हापुड़ ने सर्दी को देखते हुए अभावग्रस्त एवं गरीब लोगों के बीच चाय समोसा जलेबी बिस्किट का वितरण किया। ऐसा करके मन को बहुत संतुष्टि का अनुभव हुआ कार्यक्रम में अध्यक्ष आशा सोमानी सचिन प्रीती महेश्वरी जिला अध्यक्ष मधु खटोड़ जिला सचिव आशा तापड़िया अलका खटोड़ संरक्षिका सीमा तापड़िया विनीता महेश श्वेता महेश्वरी कोषाध्यक्ष मधुमालू साधना लॉय गार्गी एवं दिया आदि उपस्थित रहे अंत में प्रीति महेश्वरी ने सभी का धन्यवाद दिया
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

