महावीर जयंती पर पालकी यात्रा निकाली गई

0
328








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के कसेरठ बाजार स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का 2620 वां जन्म कल्याणक पर्व सोमवार को मनाया गया ।
इस दौरान पालकी यात्रा भी निकाली गई तथा घरों में दीपक जलाए गए। सुबह 6:00 बजे से मंदिर जी में नित्य नियम पूजन विधि विधान द्वारा अभिषेक करने के बाद महावीर भगवान की पालकी यात्रा निकाली गई और आराधना की गई।जैन धर्म के अनुयायियों ने आराधना के माध्यम से कोरोना महामारी से संपूर्ण विश्व को मुक्ति मिलने एवं सबकी सेहत की सुरक्षा की प्रार्थना की । जैन समाज के घरों में महावीर भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव पर घरों में दीपक जलाए गए । पालकी यात्रा मंदिर जी से प्रारंभ होकर कसेरठ बाजार, नगर पालिका रोड, गोल मार्केट ,सर्राफा बाजार, बाजार बजाजा होते हुए वापस मंदिर जी पर संपन्न हुई। पालकी यात्रा में जियो और जीने दो, अहिंसा परमो धर्म: कहते हुए श्रध्दालु आगे बढ़ रहे थे। जैन समाज हापुड़ के अध्यक्ष राजेश जैन ने बताया भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म आज के दिन चैत्र तेरस को 599 वीसी में हुआ था। इस प्रकार 2021 में उनकी 2620 वीं जयंती के रूप में मनाई गई। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने विश्व को जियो और जीने दो का संदेश दिया जो हम लोगों में संस्कारित करने के लिए बहुत जरूरी है तथा भगवान महावीर ने अहिंसा का जो स्वरूप बताया था आज विश्व शांति के लिए उसकी नितांत आवश्यकता है। महावीर भगवान जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर है।
इस अवसर पर आकाश जैन, अशोक जैन, सुखमाल जैन ,सुनील ,संदीप, पंकज ,सुधीर ,विकास, पुलकित अंकित ,नमन ,रेखा ,प्रगति आदि उपस्थित थे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here