VIDEO: डंपिंग ग्राउंड के विरोध में 21 नवंबर को भी होगी महापंचायत

    0
    171









    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  डंपिंग ग्राउंड के विरोध में सोमवार को गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र में महापंचायत का आयोजन किया गया। किसान मजदूर संगठन के बैनर तले महापंचायत की गई जिसमें डंपिंग ग्राउंड का विरोध किया गया। इस दौरान 21 नवंबर को एक बार फिर महापंचायत करने का फैसला लिया गया जो कि एलिवेटेड रोड पर की जाएगी। महापंचायत में धौलाना के विधायक असलम चौधरी भी शामिल हुए। उन्होंने निगम को चेतावनी दी कि यहां कूड़ा डालने की कोशिश ना की जाए।
    महापंचायत में गालंद निवासी मनवीर सिंह, संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ललित राणा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनु मलिक, मनोज तोमर आदि मौजूद रहे। इस दौरान निर्णय लिया कि 21 नवंबर को महापंचायत की जाएगी। बता दें कि इस दौरान हापुड़ और गाजियाबाद पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा।

    लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9319277384, 8650390390





    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here