VIDEO: प्रस्तावित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के विरोध में 11 को महापंचायत

0
59
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314




हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के गांव गालंद में प्रस्तावित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के विरोध में ग्रामीण धरने पर डटे हुए हैं जिन्होंने 11 जून को महापंचायत की घोषणा की है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी कीमत पर डंपिंग ग्राउंड क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डंपिंग ग्राउंड के विरोध में ग्रामीणों ने टोलियां बनाकर आस-पास के गांव में जाकर ग्रामीणों को इस से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। ग्रामीणों का निर्णय है कि डंपिंग ग्राउंड के विरोध में वह लगातार मैदान में डटे हुए हैं और डटे रहेंगे। गांव गालंद के ग्रामीणों को कई संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है।
सोमवार को ग्रामीण डंपिंग ग्राउंड के विरोध में उतर आए जिन्होंने गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों को एकजुट करते हुए डंपिंग ग्राउंड के विरोध में आवाज बुलंद की। गाजियाबाद नगर निगम गांव गालंद में प्रस्तावित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बनाने की तैयारी कर रहा है जिसका ग्रामीण लगातार विरोध करते आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर यहां डंपिंग ग्राउंड बनने नहीं देंगे।