हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज के महंत मोहनपुरी जी महाराज का गंगा सभा आरती समिति के अधिकारियो ने स्वागत किया। शुक्रवार की शाम को 7 बजे तीर्थनगरी पहुंचे मोहनपुरी जी महाराज महंत श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम का स्वागत किया गया।
गंगा सभा आरती समिति के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें मां गंगा का जल भेंट कर स्वागत किया और उन्हें गंगा सभा आरती समिति का ब्रोशर देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री महंत जी ने बताया कि उन्हें मां गंगा के दर्शन कर पुण्य की प्राप्ति हुई और वो आगे भी मां गंगा के दर्शन करने अवश्य ही आएंगे।
गंगा सभा आरती समिति की चाक चौबंद व्यवस्था को देखकर उन्होंने कहा की जिस तरह सभी लोग मिलकर मां गंगा की सेवा कर रहे है। उसी तरह मां गंगा भी आपको आशीर्वाद देंगी। सभी लोग ऐसे ही मां गंगा की सेवा में निरंतर लगे रहे।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अशोक नागर, महामंत्री विष्णु दत्त नागर, सलाहकार एड० कपिल नागर, सदस्य सुधीर राय गौतम, तरुण नागर,प्रज्ज्वल भारद्वाज, ऋषि भारद्वाज,श्याम भारद्वाज, नरेश यादव व अन्य सैकडों भक्त मौजूद रहे।
Property Mela: खरीदें प्लॉट व फ्लैट, कॉल करें 9540030099
