हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बकरीद को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। इसके लिए जिला मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी की गई है। साथ ही कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। जैसे खुले में पशु की कुर्बानी पर पूरी तरह प्रतिबंध है। ईदगाह, मस्जिदों में ही नमाज पढ़ने के आदेश दिए गए हैं। धर्मगुरु भी लगातार सभी से अपील कर रहे हैं कि ईदगाह, मस्जिद व घरों में ही नमाज अदा करें। सड़क पर नमाज ना पढ़े। इसके साथ ही प्रशासन ने बकरीद के मद्देनजर पर्व की समाप्ति तक हापुड़, धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर तहसील में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है जो इस प्रकार है:
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132