माफिया ने खरीदी 10 करोड़ रुपए की जगह
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में काली कमाई का निवेश प्रोपर्टी में बढ़ता ही जा रहा है। जिसका एक और उदाहरण सामने आया है।
बताया जा रहा है कि हापुड़-बुलंदशहर रोड पर, जो खत्ते व कमेले की जगह बताई जा रही है, अब उसको बेच दिया गया है। भूमि दस हजार वर्ग गज है जिस दस करोड़ रुपए में हापुड़ के एक माफिया ने खरीदा है। इस भूमि की खरीद-बेच में टोकिन मनी के रुप में दो करोड़ रुपए का लेद-देन हो गया है। आयकर व ईडी को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से डॉ अनिल कुमार जैन उपमंत्री पद के प्रत्याशी
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में