हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की टीआई मनु चौधरी, टीएसआई वीजेंद्र पाठक लगातार लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में विभिन्न अस्पतालों, स्कूलों, क्लिनिकों में जाकर सभी को जागरूक कर रहे हैं।
टीआई मनु चौधरी और टीएसआई विजेंद्र पाठक ने हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित चौहान हॉस्पिटल एंड न्यूरो सेंटर, डॉ परवेज मेडिकल स्टोर सेंटर आदि स्थानों पर जाकर लोगों से अपील की कि सड़क पर उतरते समय नियमों का पालन अवश्य करें, गाड़ी में बैठते ही सीट बेल्ट लगाएं, दुपहिया वाहनों पर बैठते ही हेलमेट लगाएं, तेज गति में वाहन ना चलाएं, खुद को और अन्य को सुरक्षित रखें। इसी के साथ टीआई मनु चौधरी ने बताया कि सड़क हादसों में कई लोगों की जान जाती है। टीएसआई बिजेंद्र पाठक ने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।